चौपारण के प्रवासी मजदूर की गुजरात में हो गई थी मौत
Chauparan, Hazaribagh: चौपारण प्रखंड के बरई केंदुआ निवासी पूर्व वार्ड सदस्य दुलारी देवी के पति नकुल भुइयां की बीते दिनों गुजरात में रेल दुर्घटना में मौत हो गई थी. मौत से उसके परिजनों का हाल बेहाल था. नकुल भुइयां गुजरात में रहकर मजूदरी करते थे. प्रवासी मजदूर की मौत की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव बरई केंदुआ गांव पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी. परिजनों ने बताया कि नकुल भुइयां घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. अब परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : विकास तिवारी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
मनोज यादव ने शोकाकुल परिजनों से मिल कर दी सांत्वना
पूर्व विधायक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की. साथ ही भरोसा दिया कि भविष्य के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे. पूर्व विधायक ने बताया कि इस आकस्मिक दुर्घटना से परिवार पर गहरा आघात हुआ है. संकट में फंसे परिजनों की मदद करना उनका नैतिक कर्तव्य है. मौके पर पूर्व मुखिया राजदेव यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह, सियाराम सिंह,आदित्य चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, भारतीय चिंतन में न्याय को बहुत महत्व दिया गया है…
[wpse_comments_template]