Search

हजारीबाग: रसोईया संयोजिका संघ का सामूहिक धरना 24 को

Hazaribagh: बरही में विभिन्न 15 सूत्री मांगों को लेकर रसोईया संयोजिका 24 सितंबर को सामूहिक धरना देते हुए अवकाश पर रहेंगे. इस लेकर प्रदेश इकाई की ओर से पत्र जारी कर सभी इकाई को सूचित किया गया है. मानदेय बढ़ोतरी और नियमित भुगतान की मांगों को लेकर रसोईया संयोजिका संघ पिछले 20 जुलाई से राजभवन रांची के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहा है. सामूहिक अवकाश के संबंध में जिला अध्यक्ष महेंद्र राम पासवान ने सहित संबंधित पदाधिकारियों को लिखित सूचना देते हुए उनके हक की लड़ाई में सहयोग की अपील की है. इसे भी पढ़ें– RSS">https://lagatar.in/muslim-intellectuals-met-rss-chief-mohan-bhagwat-najeeb-jung-sy-qureshi-were-also-among-those-who-met/">RSS

प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp