Search

हजारीबाग : शादी घर में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ का सामान जलकर खाक

शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा आग लगने का कारण Hazaribagh: नगर निगम क्षेत्र के हारनगंज स्थित आरण्य विहार शादी घर में बुधवार को सुबह 7:30 बजे के करीब भीषण आग लग गई. दमकल की सहायता से काफी मशक्कत से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में लगभग डेढ़ कराड़ रुपये का नुकसान होने की बात बतायी जा रही है. बताते चलें कि हजारीबाग शहर में सैकड़ों शादी घर हैं, लेकिन इनमें संचालकों ने आग से निपटने के लिए कोई यंत्र नहीं लगा रखा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात इस होटल में शादी थी. इस संबंध में शादी घर के संचालक सुबोध कुमार ने बताया कि हम किसी काम से बाहर गए हुए थे. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि शादी का समय है. ऐसे में हमारा होटल जब तक नहीं बनता है तब तक बुकिंग नहीं हो पाएगी. इसे भी पढ़ें-गोड्डा">https://lagatar.in/there-will-be-a-magisterial-inquiry-into-the-death-of-paharia-youth-due-to-the-bullet-of-an-inspector-dc/">गोड्डा

: दारोगा की गोली से पहाड़िया युवक की मौत मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच : डीसी  
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/24rc_m_37_24042024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

नगर निगम की बिल्डिंग में अग्निशामक यंत्र नहीं

दरअसल, यह बिल्डिंग नगर निगम की है और पटना के एक ठेकेदार को ठेके पर दिया गया है. इस शादी घर में रेस्टोरेंट भी चलता है और शादी के लिए महंगी बुकिंग होती है. इसके बावजूद इसमें अग्निशामक यंत्र नहीं लगाया गया. वहीं लोगों का कहना है कि अगर रात में यह घटना घटती तो कई लोगों की जान जा सकती थी. गनीमत रही कि सुबह का समय था, जिसके कारण मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गयी और आग पर काबू पा लिया गया. अगर रात का समय होता तो शायद हजारीबाग के लिए यह बड़ी घटना हो जाती.

क्या बिजली विभाग इस नुकसान की भरपाई करेगा?

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिन पहले शगुन वाटिका में आग लगी थी, जिसमें 50 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया था. वहीं 20 दुकानों में भी आग लगी थी, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था. इस नुकसान का बिजली विभाग ने भरपाई करने का दावा किया था. वहीं उसी शादी घर के पास आरण्य विहार है, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. ऐसे में बिजली विभाग को यह समझना चाहिए कि कहां से शॉर्ट सर्किट हो रहा है. अगर सचमुच शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है तो क्या फिर बिजली विभाग डेढ़ करोड़ के नुकसान की भरपाई कर पाएगा. अगर शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है तो फिर इस मामले की उच्च अधिकारी जांच करें. इसे भी पढ़ें-चुनाव">https://lagatar.in/we-cannot-control-elections-no-action-based-on-suspicion-sc-reserves-verdict-on-vvpat/">चुनाव

को हम कंट्रोल नहीं कर सकते, संदेह के आधार पर कार्रवाई नहीं, वीवीपैट पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/24rc_m_38_24042024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

शहर के बड़े होटलों में एक आरण्य विहार

वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि यह नगर निगम की बिल्डिंग है. शहर के बड़े होटलों में एक आरण्य विहार है. इस होटल के आसपास दर्जनों मकान व दुकान भी हैं. ऐसे में इस होटल में तत्काल आग से बचने के लिए अग्निशामक यंत्र रखना चाहिए था. आसपास के लोगों की अच्छी किस्मत थी कि इस होटल से 50 मीटर दूर पर ही दमकल कार्यालय है. इसलिए समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया. अगर दो-तीन किलोमीटर दूर होता तो होटल के साथ-साथ आसपास के घरों में भी आग लग सकती थी. मोहल्ला वासियों ने यह भी कहा कि नगर निगम को यह बिल्डिंग विवाह के लिए नहीं देना चाहिए था. जब शादी का सीजन होता है तो यहां बरात आती है और बरात में डीजे साउंड से लेकर पटाखे भी जलाए जाते हैं. ऐसे में लोग काफी परेशान रहते हैं और बच्चों की भी पढ़ाई खराब हो जाती है एवं पटाखे से आग लगने का भी खतरा बना रहता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp