Search

हजारीबाग: गुणवत्ता जांचने महापौर पहुंची कार्यस्थल, मांगी जांच रिपोर्ट

Hazaribagh: हजारीबाग में कांग्रेस ऑफिस सड़क में नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. यहां नाली निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था. इसे लेकर बुधवार को महापौर रोशनी तिर्की नगर निगम के अन्य कर्मियों के साथ गुणवत्ता की जांच करने पहुंची. उन्होंने देखते ही कहा कि भारी अनियमितता दिख रही है. साथ ही जांच रिपोर्ट भी मांगी. कहा कि जो नियम है उसे ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. नाली निर्माण को लेकर क्या इस्टीमेट है और इस योजना को पूरा कैसे करना है इसकी कोई जानकारी नहीं है. कार्यालय के द्वारा मांग करने के बाद भी अब तक दस्तावेज नहीं दिया गया है. अब महापौर इस मामले को लेकर विभाग में भी जाने की बात कह रही हैं. इसे भी पढ़ें-    चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीन

ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा,  कहा, कोई उड़ कर आया नहीं       

हमलोग काम रोक देंगे

स्थानीय लोगों ने कहा कि हमलोग अब खराब काम अपने क्षेत्र में नहीं होने देंगे. जो नियम है उस नियम के तहत ठेकेदार को काम करना होगा. अगर मानक के अनुसार कार्य नहीं होगा तो हमलोग काम रोक देंगे. कहा कि हमलोगों ने ही महापौर को यह जानकारी दी थी. कहा था कि यहां अनियमितता हो रही है. इसके बाद महापौर ने आकर मुआयना किया. इसे भी पढ़ें-    झारखंड">https://lagatar.in/high-speed-4g-mobile-towers-to-be-installed-in-2g-3g-connectivity-villages-of-jharkhand/">झारखंड

के 2G, 3G कनेक्टिविटी वाले गांवों में लगेंगे हाई स्पीड 4G मोबाइल टावर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp