Hazaribagh: जीबी सिंड्रोम के खतरे को देखते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज प्रशासन अलर्ट मोड में है. हालांकि अभी तक इस बीमारी से संबंधित एक भी मामला नहीं आया है. झारखंड के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी सभी लोगों को इस बीमारी के लक्षणों पर गंभीरता से नजर रखने का निर्देश दिया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनुपुरण पूर्ति कहते हैं कि इस बीमारी में घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना में सिर्फ दहशत और डर के कारण जान गई थी. वैसी स्थिति नहीं है. यह कोई नई बीमारी नहीं है. यह शरीर में नीचे से ऊपर की ओर चढ़ता है. इसमें मसल्स पावर प्रभावित होता है. इसमे 80 से 90 प्रतिशत रिकवरी का चांस रहता है.
पूर्ति ने कहा कि यह छाती तक चढ़ जाने के बाद लंग्स और डायफ्राम तक फैल जाता है. जिसके कारण लंग्स में पक्षाघात की समस्या बढ़ जाती है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल निबटने को तैयार है. अस्पताल के सभी चिकित्सकों को ऐसे मरीजों को सर्विलांस पर रखने को कहा गया है. वहीं बच्चों के लिए वेंटीलेटर तैयार रखा गआ है. आइसीयू से लेकर दवाईयां चिकित्सकों की टीम भी तैयार है.
सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह करते हैं कि लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को एडवायजरी जारी कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. ऐसे लक्षणों वाले मरीजों पर नजर रखने को कहा गया है. इसकी सूचना मुख्यालय को देने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक ऐसा कोई मरीज नहीं मिला है.
विशेषज्ञों का कहना है कि जीबी सिंड्रोम शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को प्रभावित करता है. यह स्थिति बैक्टीरियल वायरल संक्रमण या वैक्सीन इन्फेक्शन के कारण भी हो सकता है. यह व्यक्ति की बाहरी नसों को प्रभावित करता है. इसकी पहले पैरों में झनझनाहट से शुरुआत होती है. फिर धीरे-धीरे यह छाती तक फैल जाता है. इससे पक्षाघात की संभावना बढ़ जाती है. किसी-किसी में पेट के गड़बड़ी से भी शुरुआत होती है. ऐसे बीमारी से जूझ रहे लोगों को अस्पताल में इलाज की आवश्यकता होती है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3