अनुशासन और लगन से होगा लक्ष्य पूरा
alt="" width="1280" height="703" /> अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम क संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को अनुशासित रहना बहुत जरूरी है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपने गुरूजनों, बड़ों और सम्मानितों से सीख भी लेनी चाहिए. मंजिल को पाने के लिए अनुशासन और लगन होना बहुत जरूरी है.
पूर्ववर्ती छात्रों के अनुभव से प्रशिक्षु को होगा लाभ
महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव मिथिलेष मिश्र ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा बहुत प्रभावित हुई है. इस आयोजन से काफी बाते उभर कर सामने आयी. वर्तमान प्रशिक्षु पूर्ववर्ती छात्रों के अनुभव से काफी कुछ लाभ उठा सकते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है. इसे भी पढ़े : युवक">https://lagatar.in/the-young-man-wept-and-said-that-hindus-are-in-danger-video-viral/">युवकने रो-रोकर कहा खतरे में हैं हिंदू! वीडियो वायरल
प्रशिक्षुओं की पहचान ही संस्था की पहचान
समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का सही उद्देश्य है कि प्रशिक्षु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें और इसे अपने जीवन में सदुपयोग करें. सभी छात्र अच्छे क्षेत्र में पदस्थापित हो. प्रशिक्षुओं की अपनी पहचान ही इस संस्था की पहचान है. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/sindri-in-the-case-of-illegal-coal-and-truck-seizure-balliapur-co-got-fir/">सिंदरी : अवैध कोयला और ट्रक जब्ती मामले में बलियापुर सीओ ने कराई एफआइआर
अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए विद्या, धन और श्रम की जरूरत
प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार यादव ने कहा कि कोई आदमी डिग्री या पुरस्कार प्राप्त करता है तो वह उसके काबिल होता है. विद्या, धन और श्रम का उपयोग जीवन में हर क्षण अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए करना चाहिए. कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह और अमरनाथ पाठक ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-passenger-bus-became-uncontrollable-two-crushed-more-than-12-people-injured/">कोडरमा: यात्री बस हुई बेकाबू, दो को कुचला, 12 से अधिक लोग घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment