Hazaribagh: एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) संघर्ष मोर्चा बरही प्रखंड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव मनोज घोष व संचालन सीआरसी अध्यक्ष दीपक यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई. इसेक अलावा सर्टिफिकेट जांच और बीआरसी में उपलब्ध आधार मशीन से विद्यार्थियों को आधार नहीं बनाए जाने पर चर्चा हुई. बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षकों ने सरकार से यथाशीघ्र आकलन परीक्षा आयोजित कर मानदेय में 10% की वृद्धि करने और टेट पास शिक्षकों को सीधे वेतनमान दिए जाने व सीधी नियुक्ति की मांग रखी गई. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/jdu-will-not-be-included-in-modi-cabinet-decision-on-rejection-of-demand-for-two-ministerial-posts/">मोदी
कैबिनेट में शामिल नहीं होगा JDU, दो मंत्री पद की मांग खारिज होने पर फैसला इसके अलावा बैठक में बीआरसी में उपलब्ध आधार मशीन से आधार कार्य न होकर अन्यत्र कार्य कर अवैध उगाही किए जाने का विरोध किया गया. साथ ही विद्यालय वार आधार कार्य करने की मांग की गई. बैठक में सीआरसी अध्यक्ष सहित प्रकाश सिंह, नंद किशोर पांडे, रंजीत कुमार सिंह, नरेश कुमार यादव, नंदलाल राणा, दिनेश कुमार यादव, अशोक कुमार, निर्मल कुमार दास, स्वाति कुमारी, सुनीता कुमारी, शीला कुमारी, प्रीति कुमारी, ज्योति लक्ष्मी, अभिमन्यु यादव, महेंद्र रविदास, बबीता कुमारी, रेणु कुमारी, गुप्ता ललिता, कुमारी रिंकू कुमारी, पुष्पा कुमारी और मो मुबारक हुसैन मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/many-leaders-including-pm-modi-congratulated-jagdeep-dhankhar-on-being-elected-vice-president/">उपराष्ट्रपति
चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई [wpse_comments_template]
हजारीबाग: पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न, संगठन मजबूती पर चर्चा

Leave a Comment