Search

हजारीबाग: VBU की भवन समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की भवन समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को कुलपति सम्मेलन कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विमर्श करते हुए अंतिम निर्णय लिया गया. विद्यार्थियों के हित को देखते हुए निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही बहुउद्देशीय भवन में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास हो, इसके लिए इस तरह की खेल की सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है. परिसर में ही स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के निर्माण करने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-is-continuously-attacking-pm-modi-said-today-pm-will-have-to-listen-to-the-public-gst-will-have-to-be-withdrawn/">राहुल

लगातार कर रहे पीएम मोदी पर हमले, आज कहा, पीएम को जनता की बात सुननी होगी, जीएसटी वापस लेना होगा बैठक में बताया गया कि सरोजिनी नायडू हॉस्टल एवं अतिथि भवन की मरम्मत और रंग रोगन कार्य की सारी तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कर दी गयी है. वेलफेयर छात्रावास की चहारदीवारी का निर्माण के लिए विज्ञापन के माध्यम से टेंडर निकाला गया है. परिसर के सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा बहाल की जाएगी. इसके अलावा कार शेड का निर्माण, चालकों के लिए विश्राम कक्ष एवं रिफ्रेशमेंट कक्ष के निर्माण करने का निर्णय लिया गया. कचरा प्रबंधन के तहत कचरा निस्तारण के लिए चल रहा कार्य अंतिम चरण में है. साथ ही अधूरे पड़े शिक्षक क्वार्टर को भी पूरा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सीसीडीसी डॉ आरएन सिन्हा, वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुशवाहा, रूसा के नोडल अफसर डॉ चंद्रशेखर सिंह, राज्य सरकार के आर्किटेक्चर अरुण कुमार, डॉ राजूराम, विश्वविद्यालय के अभियंता अरविंद कुमार और मोहम्मद रिजवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-grants-interim-bail-to-alt-news-co-founder-mohammad-zubair-orders-release/">सुप्रीम

कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को अंतरिम जमानत दी, रिहा करने का आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp