Hazaribagh: बीडीओ संतोष गुप्ता ने मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 28 अगस्त को 10 बजे दिन से डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर का आयोजन होगा. इस शिविर में एसीजेएम सह सबजज वन एसएन लमय समते कई अधिवक्ता मौजूद रहेंगे. वे ग्रामीणों को भूमि संबंधी सहित अन्य मामलों की मुफ्त सलाह देंगे. इस अवसर पर प्रखंड के सभी विभागों की ओर से शिविर लगा कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही समस्या का समाधान और परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. इस मौके पर डाड़ी प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, दोनों जिला पार्षद, सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. बीडीओ ने आमजनों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की. इसे भी पढ़ें– रांची:">https://lagatar.in/ranchi-information-given-to-students-about-traffic-rules-emphasis-on-the-utility-of-helmet-seat-belt/">रांची:
विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, हेलमेट-सीट बेल्ट की उपयोगिता पर जोर [wpse_comments_template]
हजारीबाग: डाड़ी में 28 अगस्त को लगेगा मेगा विधिक शिविर

Leave a Comment