Hazaribagh: प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष समिति बानादाग साइडिंग के सदस्यों ने संरक्षक मुन्ना सिंह से मुलाकात कर चारों गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया. इनके निर्देश पर एक बार फिर से उपायुक्त को आवेदन देकर फरियाद लगाया गया. बता दें कि पिछले साल अक्तूबर में कटकमदाग प्रखंड अन्तर्गत एनटीपीसी के बानादाग रेलवे साइडिंग पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने 31 मांगों को लेकर महाआंदोलन किया था. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/tension-after-bajrang-dal-workers-murder-in-karnatakas-shivamogga/">कर्नाटक
के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव जिस पर वहां के स्थानीय रैयत व जनप्रतिनिधियों के बीच उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. बैठक के बाद उपायुक्त वहां की वर्तमान समस्याओं पर एनटीपीसी से वार्ता कर 14 मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए था. चार महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी आजतक ग्रामीणों की मांगें पूरी नहीं हुई. न कभी डीसी के द्वारा इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया. मुन्ना सिंह ने कहा कि मांग का समाधान जल्द से जल्द पूरा किया जाये. नहीं तो ग्रामीण फिर सड़क से सदन तक आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे. मुखिया उदय कुमार साव ने कहा स्थानीय लोगों को परियोजना से सभी तरह के अधिकार से वंचित रखा जा रहा था. इसे भी पढ़ें- 24">https://lagatar.in/hearing-in-the-matter-of-footpath-shops-of-morhabadi-closed-for-24-days-in-the-high-court-on-february-22/">24
दिनों से बंद मोरहाबादी की फुटपाथ दुकानों के मामले में हाईकोर्ट में 22 फरवरी को होगी सुनवाई [wpse_comments_template]
हजारीबाग: किसान समिति बानादाग साइडिंग के सदस्यों ने की संरक्षक से मुलाकात

Leave a Comment