Hazaribagh: सोनू इराकी और मोहम्मद इब्राहिम ने एनटीपीसी के महाप्रबंधक को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बड़कागांव प्रखंड के पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना एनटीपीसी से विस्थापित और प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई की नि:शुल्क व्यवस्था कराने को लेकर जीएम को आवेदन सौंपा. इसे भी पढ़ें- महिलाएं">https://lagatar.in/women-are-more-capable-than-men-at-home-we-treat-them-like-slaves-dont-do-this-bhagwat/">महिलाएं
पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान, घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं….ऐसा ना करें : भागवत सोनू ने कहा कि एनटीपीसी की ओर से पूर्व में ही कहा गया था कि विस्थापित व प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी व शिक्षा की सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी. लेकिन अब तक मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं. उन्होंने NTPC के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भू-राजस्व मंत्री, विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी और बड़कागांव थाना प्रभारी को भी आवेदन दिया है. लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर एक महीने के अंदर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें- हर">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-har-ghar-jal-utsav-program-10-crore-rural-families-of-the-country-have-joined-the-facility-of-clean-water/">हर
घर जल उत्सव कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं [wpse_comments_template]
हजारीबाग: NTPC जीएम को सौंपा ज्ञापन, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

Leave a Comment