Search

हजारीबाग: प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत, घर में पसरा मातम

Hazaribagh: हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत जोबर पंचायत के प्रवासी मजदूर की मौत मुंबई में हुई. मुंबई कल्याण के हाइवा केबिन में सीमेंटेड गेट का मलबा गिरने से मजदूर मोतीलाल सोरेन की मौत हो गई. बता दें कि मजदूर 6 महीने पहले रोजगार की तलाश में मुंबई के कल्याण गया था. जहां वह हाइवा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिवार में पिता रगाई सोरेन, माता, पत्नी आरती देवी, 17 साल का बेटा नीतीश सोरेन और 15 साल की बेटी मनीषा सोरेन है. हादसे की सूचना जोबर पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो ने प्रवासी मजदूरों के हित में काम करनेवाले समाजसेवी सिकंदर अली को दी. उन्होंने मृतक के परिवार वालों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि मृतक का शव मुंबई से उनके पैतृक गांव लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-sarandas-historic-ghagharathi-waterfall-is-attracting-people/">किरीबुरू

: लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा सारंडा का ऐतिहासिक घाघरथी झरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp