Hazaribag: हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में स्थित सीसीएल की तापीन नॉर्थ परियोजना में शनिवार देर रात एक बजे के करीब उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान, उग्रवादियों वहां खड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की छह गाड़ियों को आग लगा दी. इस आगजनी में एक पोकलेन और एक हाइवा समेत छह गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं.
यह घटना रात के 12 से 1 बजे के बीच हुई. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने सबसे पहले गाड़ियों से तेल निकाला और फिर उनमें आग लगा दी. उल्लेखनीय है कि पिछले चार सालों से आरकेएस कंपनी इस परियोजना में कोयला खनन का काम कर रही है.
इस घटना के बाद, उग्रवादियों ने घटनास्थल पर तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के नाम से एक पर्चा भी छोड़ा. इस पर्चे में उन्होंने परियोजना में काम कर रही सभी कंपनियों को चेतावनी दी है कि जब तक संगठन से बात नहीं हो जाती, तब तक सभी लोग अपना काम बंद कर दें. उन्होंने आगे कहा कि जो भी इस आदेश की अनदेखी करेगा, उसके परिणाम बहुत बुरे होंगे. यह पत्र गुरुदेव जी के नाम से है.घटना की सूचना मिलने के बाद, चरही थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Leave a Comment