alt="हजारीबाग: बिना हेलमेट के मंत्री और विधायक की निकली सवारी, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल" width="600" height="400" /> बिना हेलमेट के मंत्री और विधायक की निकली सवारी, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल[/caption] इसे भी पढ़ें- सांसद">https://lagatar.in/mp-sunil-soren-raised-voice-for-phulo-jhano-medical-college-in-lok-sabha/27248/">सांसद
सुनील सोरेन ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के लिए लोकसभा में उठाई आवाज
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
मंत्री बादल पत्रलेख और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद समेत कई नेता हजारीबाग में नये कृषि कानून के विरोध में आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए थे. यह पदयात्रा कांग्रेस कार्यालय से सुल्ताना तक निकाली गई थी. इसी दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने बाइक की सवारी की. जबकि बादल पत्रलेख पीछे बैठे रहे. बड़ी बात ये कि, इस दौरान दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था. यातायात के नियमों के अनुसार बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना नियम विरुद्ध है. जिसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. तस्वीरों में अम्बा प्रसाद बिना हेलमेट के बाइक चलाती दिख रही हैं. वहीं मंत्री बादल पत्रलेख उनके साथ पीछे बैठे हैं. और उन्होंने भी हेलमेट नहीं लगाया है. इसे भी पढ़ें- झरिया">https://lagatar.in/conference-cum-honor-ceremony-of-sahia-and-sahia-partner-trainers-association-of-jharia/27229/">झरियाके सहिया और सहिया साथी प्रशिक्षक संघ का सम्मेलन-सह-सम्मान समारोह आयोजित

Leave a Comment