Barkagaon: प्रखंड क्षेत्र के सिरमा पंचायत अंतर्गत ग्राम चोरका में हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने निजी मद से सामग्री दान स्वरूप दी. विधायक के भाई सह इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को निर्माण सामग्री प्रदान किया. उन्होंने कहा कि विकास की राह पर हम सभी पूरे जज्बे के साथ चल रहे हैं. पंचायत उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद ने कहा कि विधायक द्वारा सरकारी मद के साथ साथ निजी मद से विभिन्न क्षेत्र में अनेकों सामाजिक कार्य कराए जा रहे हैं. मंदिर निर्माण के लिए सामग्री प्राप्त होने पर ग्राम वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, हनुमान मंदिर निर्माण समिति चोरका निर्माण समिति के अध्यक्ष महेंद्र महतो, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साव, सचिव रमन कुमार, कोषाध्यक्ष सुखदेव महतो, मुकेश कुमार बॉस, सत्येंद्र महतो, विश्वनाथ विश्वकर्मा, तुलेश्वर साहू ,महादेव साव,तालो महतो,भवानी महतो, विजय विश्वकर्मा,भगन महतो, रीजन साव, झगर महतो, परमेश्वर महतो टीकू महतो लक्ष्मण महतो, रामदेव साव, हरदयाल महतो, दिनेश्वर महतो, प्रदीप कुमार महतो मिस्त्री, दीप नारायण महतो, शिवम कुमार महतो, गोवर्धन महतो, नारायण साहू, दिनेश महतो, अनिल कुमार, बजरंगी कुमार, कुलदीप कुमार, धनेश्वर साहू, मनोज महतो उप मुखिया, रामचंद्र साहू, नवेल साव, सुरेश साहू, भगवान लोहार, मुकेश कुमार डीजे, दिलीप कुमार डीजे, बुलक महतो, कृष्ण कुमार, पवन कुमार, चरकू महतो, रमजान महतो मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : आईसेक्ट विश्वविद्यालय में एलएलबी और एलएलएम की भी होगी पढ़ाई
[wpse_comments_template]