Search

हजारीबाग: MLA और DSP ने की पहल, स्थापित कराया सामाजिक सौहार्द

Hazaribagh: किशोरी को कान पकड़ कर उठक-बैठक कराये जाने की घटना को लेकर रविवार को विधायक अंबा प्रसाद और मनीष जायसवाल बड़कागांव प्रखंड के सिरमा गांव पहुंचे. साथ में बड़कागांव डीएसपी अमित कुमार सिंह थे. सभी की मौजूदगी में बड़कागांव थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की पहल की गई. इसमें पीड़ित परिवार के द्वारा दोनों समुदाय के लोगों को राखी बांधकर सामाजिक सौहार्द का पैगाम दिया गया. साथ ही पीड़िता की मां की अगुवाई में सोमवार को शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गांव में पीड़िता के परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. पीड़िता ने बताया कि वे लोग भयभीत हैं. स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं दोबारा घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, क्योंकि उन्हें बहुत प्रताड़ित व उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. मनीष जायसवाल ने पूरे परिवार को आश्वस्त किया कि अब उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. वे लोग सभी उनके साथ हैं. उन्होंने पीड़िता को खुद से अपना मोबाइल नंबर भी लिख कर दिया. उन्होंने किसी भी प्रकार की जरूरत पर एक अभिभावक के रूप में हरसंभव मदद का भरोसा जताया.

आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी : मनीष जायसवाल

विधायक ने घटना की घोर निंदा और भर्त्सना करते हुए कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो. साथ ही पीड़िता पर दर्ज किए गए मामले अविलंब वापस हो. साथ ही परिवार की सुरक्षा की गारंटी भी यहां का समाज और प्रशासन दे. पीड़ित परिवार को न्याय और हरसंभव मदद जरूर मिलेगी. वहीं सिरमा अंजुमन कमेटी के सचिव ने कहा कि 24 घंटे के अंदर मुख्य अभियुक्त समेत सभी आरोपी जेल के अंदर होंगे. उसके बाद बैठक कर दोनों पक्षों के लोगों द्वारा शांति बहाल करने पर कार्य किया जाएगा. कहा कि जो भी असामाजिक तत्व हैं, उनको सामाजिक रूप से दंडित किया जाएगा.
वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि आवेदन में मुखिया पुत्र वसीम समेत छह लोगों का नाम दिया गया है. इसके अलावा भी कुछ अज्ञात लोग हैं, जिस पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि पूर्व मुखिया वाजिद अली उस परिवार की घटना को सुनाते हुए रो पड़े. कहा कि वे लोग इस तरह की घटना से काफी शर्मिंदा हैं. इसे लेकर सामाजिक स्तर पर भी पहल की जा रही है. दोषियों को सजा दिलाने का काम सभी मिलकर सामाजिक रूप से अवश्य करेंगे.
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मनीष जायसवाल ने सिरमा अंजुमन कमेटी समेत उपस्थित ग्रामीणों के साथ बैठक की और पीड़ित परिवार के भय को आपस में मिलकर दूर करने के लिए पहल करने की बात कही. इसमें स्थानीय सिरमा कमिटी के सेक्रेटरी समेत गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. सभी ने विधायक को आश्वस्त किया कि आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. इस घटना से भयभीत गांव की बेटी को भी भयमुक्त किया जाएगा.
बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सिरमा गांव की घटना से आहत सदर विधायक ने पीड़िता से मिलने के बाद पत्रकारों से बात की. विधायक ने कहा कि उस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी. क्योंकि ऐसी परिपाटी अगर पूरे देश में हो जाए कि जहां जिनकी संख्या बहुत कम हो उनको इस तरह से प्रताड़ित कर भयभीत किया जाए, तो शायद पूरे देश का माहौल खराब हो जाएगा. इसलिए ऐसे सोच रखने वाले कुत्सित मानसिकता वाले असामाजिक तत्वों पर अविलंब अंकुश लगना चाहिए. सामाजिक तौर के साथ-साथ कानूनी तौर पर भी कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि जो भी व्यक्ति या समाज इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं वह दोबारा हिम्मत नहीं करे.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-bjp-leader-met-the-victims-family-assured-to-get-justice/">हजारीबाग:

पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेता, न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा
मौके पर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, खेल कूद विभाग को विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, मत्स्य, कल्याण और पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, गदोखर मुखिया नारायण साव, ढोठवा के पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जयनारायण प्रसाद, जितेंद्र कुमार साहू, दामोदर प्रसाद, मोहन कुमार, पवन सिंह, सुमन राय ब्रह्मभट्ट, बीरेंद्र कुमार बीरू, अनुराग मित्तल, आदित्य सोनी, छठु प्रसाद राणा, शिबू मेहता, अरुण मालाकार, मेवालाल नाग, राजेश श्रीवास्तव, श्रीकांत निराला, नंदलाल महतो, मोनिका वर्मा, भोला कुशवाहा, गौतम वर्मा और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- बड़ी">https://lagatar.in/big-news-hearing-in-hemant-sorens-case-completed-in-eci-waiting-for-verdict/">बड़ी

खबर : ECI में हेमंत सोरेन के मामले में सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp