Hazaribagh: विधायक अमित कुमार यादव ने पुल का शिलान्यास किया. विधायक ने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के मासीपीढ़ी और बंडासिंघा गांव के बीच स्थित बरसोती नदी पर छह स्पेन के बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी जनहित की समस्या है, वह जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा. कहा कि यह पुल निर्माण होने से कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. लोगों का सीधा संपर्क प्रखंड मुख्यालय से हो जाएगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की इस पुल की मांग थी, जिसे गंभीरता से लिया गया. विधायक ने संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. इसलिए पुल का निर्माण गुणवत्तापूर्ण करें. पुल निर्माण कार्य से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू, भोला प्रसाद, उमेश यादव, राजकुमार यादव, सुरेंद्र साव, त्रिवेणी यादव, टुकलाल नायक, रवि गोस्वामी, इंद्रदेव यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – मोकामा">https://lagatar.in/gang-war-in-mokama-heavy-firing-between-anant-singhs-supporters-and-sonu-monu-gang/">मोकामा
में गैंगवार : अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच जमकर फायरिंग, बाल बाल बचे पूर्व विधायक हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
हजारीबाग: बरकट्ठा में विधायक ने किया पुल का शिलान्यास

Leave a Comment