Search

हजारीबाग : दूसरे सेमेस्टर में विभावि के तीन हजार से अधिक छात्र हुए फेल

  • साइबर डिफ़ेंस और मैथिमेटिकल एंड कंप्यूटिंग थिंकिंग की नहीं होती है पढ़ाई, बिना पढ़ाए विश्वविद्यालय लेता है परीक्षा
  • किसी कॉलेज में नहीं हो रही कुछ विषयों की पढ़ाई : चंदन
  • कुलपति व कुलाधिपति से उचित कदम उठाने का आग्रह
Hazaribagh : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दूसरे सेमेस्टर में हजारों छात्रों को प्रोन्नत किया गया है, जबकि तीन हजार से अधिक छात्र फेल हो गए हैं. सबसे अधिक गिरिडीह कॉलेज में 400 से अधिक छात्र फेल हो गए हैं. विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित संत कोलंबा महाविद्यालय में भी 150 से अधिक छात्र फेल हो गए हैं. छात्र नेता चंदन सिंह ने बताया कि छात्र मोर्चा द्वारा विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को नई शिक्षा पद्धति के सिलेबस को लेकर पत्राचार किया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/17-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उन्हें बताया गया है कि कुछ विषयों की पढ़ाई विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय में नहीं कराई जा रही है. इस मामले में छात्र कल्याण संकाय का कोई ध्यान नहीं गया. नतीजा यह हुआ कि हजारों की संख्या में छात्र फेल हो गए. विश्वविद्यालय में साइबर डिफेंस और मैथिमेटिकल एंड कंप्यूटिंग थिंकिंग की पढ़ाई कहीं नहीं होती. केवल मार्खम महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में रूपम सिंह इसकी कक्षा लेती हैं. पढ़ाई नहीं होने के कारण इन विषयों में हजारों की संख्या में छात्र फेल हो गए. अब ये छात्र सेमेस्टर तीन में नामांकन नहीं लें पाएंगे और सरकार के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी इन्हें नहीं मिलेंगी. इस मामले में चंदन सिंह ने कुलपति और कुलाधिपति को पत्र लिख कर मामले में उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की बात कही है. इसे भी पढ़ें : 1250">https://lagatar.in/ed-sent-summons-to-30-people-including-kanhaiya-khudania-in-illegal-mining-case-worth-rs-1250-crore/">1250

करोड़ के अवैध खनन केस में कन्हैया खुडानिया समेत 30 लोगों को ईडी ने भेजा समन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp