Search

हजारीबाग : सांसद जयंत सिन्हा ने किया किचेन शेड का मुआयना

जल्द बनेगा अक्षय पात्र फाउंडेशन का रसोईघर, एक लाख बच्चों को मिलेगा मध्याह्न भोजन Hazaribagh: स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा ने अक्षय पात्र फाउंडेशन से निर्मित केंद्रीयकृत किचेन शेड का मुआयना किया. उनके साथ डीएसई संतोष कुमार गुप्ता भी थे. सांसद ने कहा कि जल्द ही किचेन शेड पूरा हो जाएगा. केंद्रीयकृत किचेन शेड में सरकारी विद्यालयों के मध्याह्न भोजन बनाया जाएगा. इसमें एक लाख से अधिक बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. प्रतिदिन 10 हजार किलो चावल, छह हजार किलो दाल, 6500 किलो सब्जियां बनाकर विद्यालयों तक पहुंचाया जाएगा. विद्यार्थियों के मध्याह्न भोजन के लिए हजारीबाग के डेमोटांड़ में विशाल किचेन बनाया जा रहा है. यह सांसद के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-20-kanwariyas-injured-1-dead-3-serious-in-collision-of-two-vehicles/">हजारीबाग

: दो वाहनों की टक्कर में 20 कांवरिए घायल, 1 की मौत, 3 गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp