Hazaribagh: निर्मल महतो पार्क में शुक्रवार को जिले के पत्रकारों की बैठक हुई. इसमें बड़ी संख्या में जिले और प्रखंड के पत्रकार शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता कृष्णा गुप्ता और अर्जुन सोनी ने संयुक्त रूप से की. मौके पर मौजूद पत्रकारों ने नई कार्यकारी कमेटी के गठन का सुझाव दिया. इस सुझाव को स्वीकारते हुए कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह को हजारीबाग प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया. वहीं बिस्मय अलंकार को सचिव, दीपक कुमार सिंह, अजय मिश्रा और मिथलेश पाठक को उपाध्यक्ष बनाया गया. राजकुमार गिरी को कोषाध्यक्ष, सागर कुमार और उमेश दांगी को संयुक्त सचिव बनाया गया. कार्यकारणी सदस्यों में बरही से प्रभाकर पाठक, चौपारण से विशाल सिन्हा, बरकट्ठा से कुंवर यादव, कटकमसांडी से कौशल ओझा, सदर से आर्थव सिन्हा, कटकमदाग से कृष्ण कुमार सिंह, बड़कागांव से नरेश कुमार, केरेडारी से सुरेश साव, डाड़ी से इंतखाब आलम, चरही से मकबुल अंसारी, दारू से सुमन सिन्हा, इचाक से विनय कुशवाहा, हजारीबाग से रंजन चैधरी और सदर से कासिफ अदीब शामिल हैं. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विकास कुमार सिंह, नीलेंदु जयपुरियार, मिथलेश सिंह, उमेश पांडे, मुन्नू सिंह, कौशल ओझा, अंशू अनमोल, धीरज पूरी, मुकेश राम प्रजापति, जयदीप सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, मो फजल, प्रमोद कुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, बिपिन बिहारी पांडेय, भावेश मिश्रा, अभय सिन्हा, गौरव, रवि सिंह, प्रदीप कुमार सिन्हा, दीपक गुप्ता, भास्कर उपाध्याय, सुरेंद्र निषाद, चंदन सिंह, अमित सहाय, महेश अग्रवाल और कुंवर यादव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-is-making-ed-a-weapon-defaming-congress-and-accusing-sonia-gandhi/">ईडी
को हथियार बना कांग्रेस को बदनाम व सोनिया गांधी पर आरोप लगा रहे पीएम नरेंद्र मोदी इसके अलावा सचिन खंडेलवाल, विजय कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद सिंह, सुमंत कुमार, राजीव कुमार, मिथलेश सिंह, रमन कुमार, चंदन कुमार राणा, राहुल कुमार, अशोक राम, सुरेश साव, संजयलाल विश्वकर्मा, विक्रम सोनी, पवन कुमार, अभिषेक पांडे, रंजीत शर्मा, रुस्तम खान, विवेक सिंह, सूरज कुमार, विशाल सिन्हा, अजय कुमार, आशीष सिन्हा, रंजन चौधरी, गुलाम अहमद, रवि शर्मा, राजन सिन्हा, राजीव रंजन, सुमन कुमार, तपेश्वर कुमार, अजय मेहता, विनय कुशवाहा, अतुल्य मिश्रा, विजय राणा, सूरज कुमार, संदीप पाण्डेय, राजदेव कुमार, कुंदन लाल, राकेश सिन्हा, कुणाल सिंह और मनीष मेहता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/mp-sanjay-seth-met-pm-modi-said-establish-a-toy-bank-in-ranchi/">पीएम
से मिले सांसद संजय सेठ, बोले मोदी – रांची में टॉय बैंक की करें स्थापित [wpse_comments_template]

हजारीबाग: प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने मुरारी सिंह, बिस्मय अलंकार सचिव
