Hazaribagh: हज़ारीबाग़ में नाबार्ड ने जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. नाबार्ड ने भारत सरकार की एग्री क्लिनिक एग्री बिजनेस सेंटर (ACABC) योजना के अंतर्गत बैंकों और अन्य हितधारकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. बता दें कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में कृषि और उससे संबद्ध आर्थिक गतिविधियों में तकनीकी रूप से योग्य (प्रोफेशनल) युवाओं द्वारा बेहतर तकनीक और कार्यपद्धतियों के गहन प्रसार पर केंद्रित है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=u4KCi2I1Y34
जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत बैंक ऋण की मदद से पेशेवर और व्यवसायिक रूप से व्यवहार्य शर्तों पर बेहतर और गुणवत्ता वाले आउटरिच और प्रौद्योगिकी पैठ के लिए तकनीक-विस्तार उद्यमों को बैंक ऋण की मदद से स्थापना के लिए नाबार्ड का अनुदान दिया जाता है. जीवविज्ञान, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, वानिकी और अन्य ऐसे सभी विषयों के स्नातक और परास्नातक युवाओं के लिए उत्पादन सह प्रदर्शन व सेवा उद्यम की स्थापना के लिए इस योजना के अंतर्गत 36% का अनुदान उपलब्ध है. यह अनुदान एससी, एसटी या महिला उद्यमियों के लिए 44% है. इसे भी पढ़ें- ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन
अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव बताया जाता है कि इस योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक के व्यक्तिगत उद्यमों और 1 करोड़ रुपये तक के सामूहिक उद्यमों के लिए अनुदान दिया जाता है. कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया कि सभी FPO पांच योग्य उम्मीदवारों की सूची 31 दिसंबर तक भेजेंगे. जिससे कि जनवरी-मार्च के बीच उनका प्रशिक्षण पूरा कर इसी वित्तीय वर्ष में बैंक लोन के सहयोग से यूनिट की स्थापना की जायेगी. इस कार्यशाला में नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय रांची के उप महाप्रबंधक सुभाष चंद्र गर्ग और योजना के अंतर्गत नोडल ट्रेनिंग सेंटर MASS के प्रतिनिधि विजय भरत के अलावा आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र, आरसेटी, सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि और किसान उत्पादक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे. इसे भी पढ़ें- शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-ends-lok-sabha-rajya-sabha-adjourned-indefinitely-modi-government-passed-all-bills-related-to-the-ordinance/">शीतकालीन
सत्र का समापन, लोकसभा, राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मोदी सरकार ने अध्यादेश से जुड़े सभी बिल पारित कराये [wpse_comments_template]
हजारीबाग: नाबार्ड ने किया ACABC योजना पर कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment