Hazaribagh: बरही अनुमंडलीय अस्पताल में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम हुआ. विश्व यक्ष्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोहन टुडु और विशिष्ट अतिथि बीडीओ जयपाल महतो शामिल हुए. इसके अलावा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, एचएमसी सदस्य कृष्णा प्रजापति, सुरेंद्र रजक, मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय यादव शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुमंडलीय अस्पताल के सोलह स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया.
इस दौरान टीबी बीमारी से पूरी तरह ठीक होने वाले दस मरीजों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि 7 दिसंबर 2024 को टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया था. सौ दिन का टीबी मुक्त भारत अभियान टीबी के मामलों का पता लगाने और नए मामलों को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. इस अभियान में काफी सफलता मिली है. कहा कि टीबी को लेकर लोग अब जागरूक हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन