में कोरोना से सीसीएलकर्मी की मौत, पत्नी और बेटी भी संक्रमित [caption id="attachment_44870" align="aligncenter" width="600"]
alt="सदर विधायक मनीष जायसवाल ने काम कराया बंद, मिट्टी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू" width="600" height="400" /> सदर विधायक मनीष जायसवाल ने काम कराया बंद, मिट्टी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू[/caption]
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा-
मौके पर सदर विधायक ने कहा कि, सूचना मिली थी कि झील में मिट्टी डाला जा रहा है. जब यहां पहुंचा तो देख कर बड़ा आश्चर्य हुआ कि, इतने सुंदर वातावरण को कोई कैसे बिगाड़ सकता है. जब जानकारी हासिल की तो पता चला कि चार नंबर झील पर 100 फीट अंदर इंटेक वेल बनना है, जहां से वाटर सप्लाई करना है. और उसी के लिए यहां मिट्टी भरकर रास्ता बनाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब कोनार जलापूर्ति योजना चल रही है, छड़वा डैम से पहले से ही पानी आ रहा है. तो फिर झील से वाटर सप्लाई का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि अगर पीएचइडी की ऐसी प्लानिंग है तो यह बेहद ही खराब है. हम लोग विभाग के वरीय अधिकारियों से बात करके इस योजना के स्क्रैप की कोशिश करेंगे. इसे भी पढ़ें- पटना-रांची">https://english.lagatar.in/patna-ranchi-jan-shatabdi-departure-time-changed/44814/">पटना-रांचीजनशताब्दी के प्रस्थान का समय बदला, रूट में भी बदलाव
मौके पर पहुंचे कई लोगों ने किया समर्थन
मौके पर विशेष रूप से नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की, भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद, बटेश्वर प्रसाद मेहता, वार्ड पार्षद अनिल प्रसाद, जितेंद्र जैन, विनोद झुनझुनवाला, झील सफाई समिति के अरुण कुमार वर्मा, शैलेश चंद्रवंशी, देवेंद्र जैन, मेहुल खंडेलवाल, अतिशय जैन, सत्यभामा देवी, कृष्णा गुप्ता, कांग्रेसी नेता मनोज नारायण भगत, सुरजीत नगवाला, मृत्युजंय शर्मा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- दहेज">https://english.lagatar.in/husband-accused-of-dowry-death-sent-to-jail-married-four-months-ago/44849/">दहेजहत्या के आरोपी पति को भेजा गया जेल, चार महीने पहले हुई थी शादी

Leave a Comment