Search

हजारीबाग : ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी कैडेट्स दिखा रहे दम

थल सेना कैंप में चयन के लिए कैडेट्स ने किया योगासन और प्राणायाम कमांडिंग ऑफिसर ने आचार्य को मोमेंटो देकर किया सम्मानित एनसीसी के संयुक्त प्रशिक्षण का आठवां दिन Hazaribagh:  22 झारखंड बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन सोमवार को कैडेट्स ने अपने दैनिक प्रशिक्षण के अलावा सुबह के पीरियड में आर्ष कन्या गुरुकुल के निदेशक आचार्य कौटिल्य के निर्देशन में योगासन और प्राणायाम किया. आचार्य ने कैडेट्स को ध्यान और आसन की विधियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने योग के नियम को जीवन में उतारने कोमा स्वस्थ भोजन करने एवं दिनचर्या को संतुलित रखने का सुझाव दिया. उनके साथ गुरुकुल की दो कन्याएं अमीषा आर्य और नेहा आर्य ने कई कठिन आसनों का प्रदर्शन किया. उनका उत्साह बढ़ाने के लिए कमांडिंग आफिसर कर्नल हरमीत सिंह और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट एंटोनी हेनरी ने भी फौज के अनुदेशकों और एएनओ के साथ योगासन एवं प्राणायाम किया. कार्यक्रम के बाद कर्नल सिंह ने आचार्य को को विशेष धन्यवाद दिया और मोमेंटो देकर उन्हें और उनकी टीम को सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें :बदलाव">https://lagatar.in/phulo-jhano-ashirwad-yojana-creating-story-of-change/">बदलाव

की कहानी गढ़ रही फूलो-झानो आशीर्वाद योजना

प्रशिक्षण के बाद बटालियन में होगा चयन

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में थल सेना शिविर के लिए कैडेट्स का चयन अंतिम दौर में है. इसके लिए कैडेट्स विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं. सुबह से शाम तक फौजी प्रशिक्षकों की देख-रेख में उनकी मैप रीडिंग, ऑब्सटेकल, जजिंग डिस्टेंस, टेंट पिचिंग, फील्ड सिग्नल, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट तथा हेल्थ हाइजीन का आउटडोर प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण के बाद इनका चयन बटालियन की टीम में होगा. उसके बाद वह हजारीबाग एनसीसी ग्रुप की इंटर बटालियन प्रतियोगिता में भाग लेंगे और प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन हजारीबाग एनसीसी ग्रुप की टीम के लिए रांची में होगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ncc-17-3_474-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

खेल प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित दौड़, रस्साकशी और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरमीत सिंह ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि जीत-हार से अधिक खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में भाग लेना मायने रखता है. आप सदा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें, जीत आपकी होगी. प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर डिवीजन में बंटी थी.सीनियर डिवीजन की दौड़ प्रतियोगिता में गिरिडीह कॉलेज के बिट्टू कुमार देव और सोहल कुमार ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय तथा पीएमएस गोमिया के विक्रम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-30-arrested-for-stopping-train-by-chain-pulling-recovery-of-18-thousand-fine/">धनबाद

: चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने में 30 गिरफ्तार, 18 हजार जुर्माना की वसूली

दौड़ प्रतियोगिता में आशीष यादव रहे अव्वल

वहीं जूनियर डिवीजन की दौड़ प्रतियोगिता में डिवाइन पब्लिक स्कूल के आशीष यादव ने प्रथम, संत कोलंबा कॉलेजिएट स्कूल के दिनेश लाकड़ा ने द्वितीय और अन्नदा हाई स्कूल के पीयूष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रस्साकशी प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया. सीनियर डिवीजन के वर्ग में नंबर तीन टीम विजयी रही. जूनियर डिवीजन की श्रेणी में टीम छह विजयी रही. प्रत्येक टीम में 10-10 खिलाड़ी शामिल थे. वाद-विवाद प्रतियोगिता के सीनियर डिवीजन श्रेणी में पीएमएस गोमिया के सजल यादव ने प्रथम और सीएन कॉलेज रामगढ़ के जेम्स करेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं जूनियर वर्ग में डिवाइन पब्लिक स्कूल बरकट्ठा के सागर कुमार एवं करण कुमार ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp