Search

हजारीबाग : शिक्षकों की लापरवाही, चार परीक्षार्थी नहीं दे पायेंगे परीक्षा

विद्यालय ने जैक को नहीं भेजा चारों का परीक्षा फॉर्म एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय केरेडारी का है मामला Keredari, Hazaribagh: एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय केरेडारी में शिक्षकों की लापरवाही से मैट्रिक के चार विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला. दरअसल चारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरकर विद्यालय में जमा किया था, लेकिन यहां से झारखंड अधिविध परिषद को फॉर्म भेजा ही नहीं गया. उक्त छात्र जब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लगे, तो एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. जांच हुई, तो पता चला कि परीक्षा फॉर्म विद्यालय में ही रह गया. विद्यालय की इस लापरवाही से चारों परीक्षार्थियों के भविष्य पर बड़ा संकट खड़ा गया है. जिन परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं जारी हुआ, उनमें पेटो गांव की श्वेता कुमारी, केरेडारी के समीर अंसारी, करण कुमार व मनीष ठाकुर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-diwakar-pandey-appointed-judicial-commissioner-of-ranchi-civil-court/">BREAKING:

दिवाकर पांडेय नियुक्त किए गए रांची सिविल कोर्ट के ज्यूडीशियल कमिश्नर

लिखित शिकायत मिलती है तो होगी कार्रवाई : डीईओ

बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 6 फरवरी यानी मंगलवार से शुरु हो रही है. ऐसे में उक्त चारों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. इन छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की बात कही है. इस सबंध में शिक्षक राकेश पंडित ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों से गलती हुई है. हम सभी प्रयास कर रहे हैं. अगर बच्चे बोर्ड परीक्षा लिख पाते हैं, तो ठीक है, नही तो अगले साल ही लिख सकते हैं. इस बाबत हजारीबाग के डीईओ ने कहा कि बच्चे लिखित शिकायत करते हैं, तो जांचोपरांत संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-matric-inter-examination-from-6th-february-all-preparations-complete/">हजारीबाग

: 6 फरवरी से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, सभी तैयारियां पूरी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp