Search

हजारीबाग : नये सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने दिया योगदान

एसडीपीओ ने कहा- विधि व्यवस्था को बनाए रखना पहली प्राथमिकता Hazaribagh : आईपीएस शिवाशीष कुमार ने मंगलवार को नये सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर योगदान दे दिया. सदर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर ललित कुमार, महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं लोहसिगना थाना प्रभारी विपिन यादव सहित शहर के कई थाना प्रभारी उनसे मुलाकात करने पहुंचे. नव पदस्थापित सदर एसडीपीओ ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-family-struggling-with-financial-crisis-gets-support/">हजारीबाग

: आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को मिला सहारा

अनुभवों को धरातल पर उतारने का करेंगे प्रयास : एसडीपीओ

उन्होंने बढ़ती नशाखोरी और साइबर अपराध को बड़ी समस्या बताया. कहा कि इससे निदान के लिए युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हजारीबाग और इचाक में प्रशिक्षण लेने के कारण उन्हें इस क्षेत्र में अपराध की प्रकृति की जानकारी है. राज्य सरकार के निर्देश और अब तक प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभवों को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें-केंद्र">https://lagatar.in/ed-is-working-on-the-instructions-of-the-central-government-sanjeev-bedia/">केंद्र

सरकार के इशारे पर काम कर रही ईडी : संजीव बेदिया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp