NTPC DGM हत्याकांड : 14 दिन बाद भी अपराधियों का नहीं मिल पाया कोई सुराग

Ranchi/Hazaribagh : एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या हुए 14 दिन हो गये हैं. लेकिन अब तक इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का कोई सुराग नहीं पाया है. वहीं किसने इस घटना को अंजाम दिलवाया है, इसके बारे में भी पुलिस को कोई सही जानकारी नहीं मिल पायी है. एसआईटी की टीम डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. हत्या के दिन से ही टीम राज्य के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने के साथ बिहार और यूपी भी गयी. लेकिन उनके हाथ क्या लगा है, यह साफ नहीं हो सका है. बता दें कि बीते आठ मार्च को एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास हुई थी.
Leave a Comment