प्रशिक्षण लेकर स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम के बारे में बच्चों को करेंगे जागरूक Hazaribagh : विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत हजारीबाग के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में किशोर और किशोरियों के स्वास्थ्य के संबंध में शिक्षकों को जानकारी दी जा रही है ताकि शिक्षक प्रशिक्षित होकर अपने विद्यालय जाएं तो वह छात्र-छात्राओं को जागरूक कर पाएं. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर 11 मॉडल पर चर्चा की जा रही है. वहीं झारखंड की बात की जाए, तो पांच मॉड्यूल तैयार किए गए हैं. पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में हजारीबाग के विभिन्न प्रखंड से शिक्षक पहुंचे हैं. उन्हें विभिन्न गतिविधियों के जरिए जानकारी दी जा रही है. यह ट्रेनिंग झारखंड शिक्षा परियोजना और जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट के संयुक्त प्रयास से चल रहा है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-case-of-abusing-former-mla-arup-chatterjee-heated-up/">धनबाद
: पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के खिलाफ गाली गलौज किए जाने का मामला गरमाया [wpse_comments_template]
हजारीबाग : अब विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी भी रखेंगे शिक्षक

Leave a Comment