Hazaribagh: हजारीबाग झील परिसर में बन रहे ओपन-एयर एम्फीथिएटर के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी, पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने सहयोग किया है. एनटीपीसी ने सीएसआर मद से जिला प्रशासन को 24 लाख 43 हजार 400 रुपए की सहयोग राशि सौंपी है. इसी क्रम में प्रथम किश्त के रूप में एनटीपीसी एचओपी नीरज जलोटा ने 12 लाख 21 हजार 700 रुपए का चेक डीसी नैंसी सहाय को सौंपा. इस दौरान एनटीपीसी के डीजीएम प्रशांत सिंह और डीजीएम सीएसआर एसके सेनापति भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-festival-of-union-of-mahalakshmi-with-lord-jagannath-celebrated-in-sri-mandir/">नोवामुंडी
: श्री मंदिर में मना प्रभु जगन्नाथ संग महालक्ष्मी का मिलन महोत्सव [wpse_comments_template]
हजारीबाग: ओपन एयर एम्फीथिएटर के सौंदर्यीकरण के लिए NTPC ने किया सहयोग

Leave a Comment