Search

हजारीबाग : NTPC के DGM कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या

Hazaribagh : हजारीबाग में अपराधियों ने NTPC के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को गोली मार दी है. कुमार गौरव की पीठ में गोली लगी है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास सुबह करीब 9.30 बजे की है. घटना के बारे में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है. एनटीपीसी के एक अधिकारी के प्रबंधन ने कैमरे की रिकॉर्डिंग का बैकअप लेने की मांग पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने बैकअप देने से इंकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे. शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल, हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका है. इस इलाके में पहले भी करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के जीएम को अपराधियों ने गोली मार दी थी. एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी की हत्या की घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच दहशत फैल गया है. हजारीबाग के बड़कागांव व केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई काम चल रहे हैं. अधिकारियों का वहां जाना-आना लगा रहता है. लिहाजा अधिकारी व कर्मचारी खुद को असुरक्षित मान रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp