: ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर, बाइकसवार गंभीर रूप से घायल
alt="" width="600" height="400" />
ई-नाम से 18 राज्यों की 1000 बाजार समीतियां है
पूरे देश में ई-नाम से 18 राज्यों की 1000 बाजार समीतियां एवं झारखंड की 19 बाजार समितियां जुडी हैं. हजारीबाग में आठ किसान उत्पादक समूह(FPO) ई-नाम पोर्टल पर पंजीकृत हैं. हजारीबाग के FPOs के द्वारा कुल 111 लाख कि ई- ट्रेड किया गया है एवं 93.48 लाख का डिजिटल भुगतान प्राप्त किया गया हैं.alt="" width="600" height="400" />
2017 में ई-नाम पोर्टल की हुई थी शुरुआत
ई- नाम पोर्टल की शुरूआत 2017 में हुई थी और तब महज ₹5000 का ऑनलाइन ट्रेड किया गया था. लेकिन उसके बाद हजारीबाग के इस मंडी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2017 में जहां महज 5000 की ऑनलाइन ट्रेडिंग हुई थी. वहीं 2020 21 में 375 लाख की ट्रेडिंग हुई है. जिसमें 275 लाख रुपए का ऑनलाइन पेमेंट किया गया है. जो पूरे भारतवर्ष के किसी भी मंडी में किया गया सर्वाधिक ऑनलाइन पेमेंट या डिजिटल पेमेंट है. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-concor-and-adani-group-second-episode-why-the-selling-company-is-buying-railway-land/25761/">मोदीसरकार, कॉनकोर और अडानी ग्रूप- दूसरी कड़ीः बिकने वाली कंपनी रेलवे की जमीन क्यों खरीद रही
डिजिटल भारत के सपनों को दिया नया रंग
देशभर में ई-नाम से जुड़ी हुई कई मंडियां है और उन में करोड़ों के मूल के अनाज की खरीद बिक्री होती है. लेकिन डिजिटल पेमेंट के मामले में वह फिसड्डी है. ऐसे में हजारीबाग में डिजिटल पेमेंट मामले में अव्वल आकर डिजिटल भारत के सपने को नया रंग दिया है. हजारीबाग में कुल आठ एपीओ काम कर रहे हैं . जिनमें टाटा ट्रस्ट अंतर्गत चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, उत्तरी छोटानागपुर प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, दाडी संयुक्त ग्रामीण प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, चुरचू बाड़ी फल सब्जी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, बिरसा मुंडा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड आदि हैं जिन्होंने ही ऑनलाइन पेमेंट में भुगतान कर हज़ारीबाग को अव्वल लाया है.alt="" width="600" height="400" />
राज्य में ई-नाम के हर सेगमेंट में हज़ारीबाग नम्बर 1 है
राज्य की बात करें तो झारखंड में कुल 19 मंडी है. जहां ई-नाम पोर्टल पर ट्रेडिंग की जाती है. लेकिन हज़ारीबाग ना केवल ट्रेडिंग में बल्कि फार्मर रजिस्ट्रेशन, ई-ट्रेड, ई-पेमेंट,fpo ट्रेड ,इन्टरमंडी ट्रेड,सब में नम्बर वन है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-tractor-overturns-uncontrolled-4-people-including-three-minors-seriously-injured/26033/">कोडरमा:ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटा, तीन नाबालिग समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल
राज्य स्तर पर एफपीओ हुए है सम्मानित
हज़ारीबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया 26 जनवरी गंणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, हजारीबाग के द्वारा भी उत्तरी छोटानागपुर प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि० एवं डाडी संयुक्त ग्रामीण प्रोड्यूसर कंपनी लि० को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया है. ई-नाम के FPO ट्रेड के डिजिटल पेंमेंट में हजारीबाग के बाद द्वितीय स्थान पर तमिलनाडु की कुमबंम बाजार समिति एवं तृतीय स्थान पर उडीसा का बाजार समिति हैं. इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-workshop-on-revised-accreditation-framework-of-naac/26012/">धनबाद:रिवाइज्ड एक्रीडिटेशन फ्रेमवर्क ऑफ नैक विषय पर हुई कार्यशाला

Leave a Comment