Search

हजारीबाग: पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार

Hazaribagh: पुलिस के भय से बंदोबस्त कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा है. सदर थाने में दर्ज केस के मुताबिक शनिवार को पत्रकार सचिन खंडेलवाल के साथ न्यूज कवरेज करने के दौरान कार्यालय के कर्मियों ने पदाधिकारी के निर्देश पर हमला कर दिया था. इसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश देखा गया. वहीं सीसीटीवी कैमरे को देख चिह्नित कर आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में बंदोबस्त पदाधिकारी के अलावा 21 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-keeping-the-government-in-the-dark-the-settlement-officers-engaged-in-changing-the-post-and-getting-the-appointment/">हजारीबाग:

बंदोबस्त कार्यालय में गड़बड़झाला, पद बदल कर नियुक्ति दिलाने में लगे पदाधिकारी
इस मामले में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी प्रमोद पांडेय को गिरफ्तार किया है. उसके बाद से बंदोबस्त कार्यालय में हड़कंप मच हुआ है. केस और कार्रवाई के बाद से बचाव के लिए कई आरोपी राजनीतिक दल के नेताओं को पकड़ रहे हैं. थाने में पैरवी करने को लेकर चक्कर लगा रहे हैं, ताकि गिरफ्तारी से बच जाएं या समझौता करवा दें. इधर पत्रकारों ने भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव बना रखा है. वहीं पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. पत्रकारों को इंसाफ दिलाने के लिए नामजद अभियुक्त और अज्ञात अभियुक्त की तलाश कर रही है.

प्रेस क्लब ने दी आंदोलन की चेतावनी

हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि पत्रकार सचिन खंडेलवाल के साथ मारपीट के नामजद आरोपियों को पुलिस अगर शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है, तो हजारीबाग प्रेस क्लब पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि एसपी मनोज रतन चौथे से भी क्लब के पत्रकारों ने मुलाकात की है. घटना की पूरी जानकारी दी गई है. एसपी ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. किसी भी हाल में आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे. इस मामले को लेकर पत्रकारों में रोष है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/jdu-will-not-be-included-in-modi-cabinet-decision-on-rejection-of-demand-for-two-ministerial-posts/">मोदी

कैबिनेट में शामिल नहीं होगा JDU, दो मंत्री पद की मांग खारिज होने पर फैसला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp