Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत दैहर के नीमा नहर के पास गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से नीमा सहित आसपास के गांव में सनसनी फैल गई. वहीं शव की पहचान नीमा के 47 वर्षीय ज्योति सुमन पिता देवधारी महतो के रूप में हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए नहर के पास गए तो उनकी नजर शव पर पड़ी. तत्काल इसकी सूचना गांव वालों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण के साथ-साथ स्थानीय पुलिस पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. वहीं इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. साथ ही कुछ अज्ञात लोगों पर घटना को अंजाम देने को लेकर शक जाहिर किया गया है. बहरहाल व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह जांच उपरांत ही कुछ कहना मुनासीब होगा.
मोबाइल छीनकर भाग रहा आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मटवारी गांधी मैदान स्थित मोबाइल छीनकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान गांधी मैदान स्थित गली नंबर 4 के रहने वाला विक्की कुमार पिता अशोक मसीह तिर्की के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उसे मोबाइल छीनते हुए पकड़ा गया है. उसके विरुद्ध कोर्रा थाना कांड संख्या 03/24 तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अभियुक्त के पास से 02 मोबाइल मिला, जिसे विधिवत जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : डीआईजी सुनील भास्कर के औचक निरीक्षण में थाना में नहीं मिली थी स्टेशन डायरी, एसपी बोले- होगी कार्रवाई
Leave a Reply