मोबाइल छीनकर भाग रहा आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मटवारी गांधी मैदान स्थित मोबाइल छीनकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान गांधी मैदान स्थित गली नंबर 4 के रहने वाला विक्की कुमार पिता अशोक मसीह तिर्की के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उसे मोबाइल छीनते हुए पकड़ा गया है. उसके विरुद्ध कोर्रा थाना कांड संख्या 03/24 तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अभियुक्त के पास से 02 मोबाइल मिला, जिसे विधिवत जब्त किया गया है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-station-diary-was-not-found-in-the-police-station-during-the-surprise-inspection-of-dig-sunil-bhaskar-sp-said-action-will-be-taken/">हजारीबाग: डीआईजी सुनील भास्कर के औचक निरीक्षण में थाना में नहीं मिली थी स्टेशन डायरी, एसपी बोले- होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]