अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा विभिन्न समाज व संगठन के लोगों का किया स्वागत Hazaribagh: अग्रकुल के प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन की जयंती पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. गोला चौक पर अग्रवाल समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का दिगंबर जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने स्वागत व अभिनंदन किया. अग्रवाल युवा मंच की ओर से जो करेगा नशा, उसकी होगी दुर्दशा…विषय पर झांकी निकाली गई. वहीं जगह-जगह पर दिगंबर जैन पंचायत, खंडेलवाल महासभा, खाद्यान्न व्यावसायिक संघ, बड़ा बाजार यूथ विंग, गुरुसिंह सिख सभा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मिलन, मारवाड़ी युवा मंच, यूथ विंग के सदस्यों ने शोभायात्रा का स्वागत किया.वहीं महिला मंडल की ओर से महाराज अग्रसेन, महारानी माधुरी और उनके 18 पुत्रों के साथ की झांकी निकाली. जयंती संयोजक नीरज अग्रवाल एवं सुमन राम राइका ने बताया कि आज का मुख्य आकर्षण नानी बाई को मायरो रहा. मौके पर जैन समाज के जेपी जैन, विजय लुहाड़िया, मुख्य अतिथि के तौर पर इसमें प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा भी शामिल हुईं. इसे भी पढ़ें :
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-108-ambulance-collides-with-a-parked-truck-driver-personnel-and-patient-die/">हजारीबाग
: खड़े ट्रक में 108 एंबुलेंस ने मारी टक्कर, चालक-कर्मी और मरीज की मौत 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/10/agrasen-15_955-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
कई जगहों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत
इधर शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने शोभायात्रा का स्वागत किया. सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभा यात्रा में सम्मिलित वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत मोतियों की माला पहनाकर और जूस एवं पानी पिलाकर किया. मौके पर यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, प्रमोद खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विकास तिवारी, राकेश कुमार, अजय यादव सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :
झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-film-will-be-given-international-recognition-horo/">झारखंड
की फिल्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी जाएगी : होरो 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/10/youth-wing-15_595-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment