Search

हजारीबाग: ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 15 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Hazaribagh: गांधी मैदान के पास रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. यह शिविर ट्राई संस्था के द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग और वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से किया गया. इसमें 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. हर्ष राज गुप्ता ने शिविर का शुभारंभ रक्तदान कर किया. इसके बाद युवराज सिंह, सोनम कुमारी, पप्पू कुमार यादव, नीलेश, संजय कुमार सिंह, आशुतोष ठाकुर, रेवल कुमार दास, प्रीति सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, अमित कुमार, पंकज यादव, महेश कुमार सिंह, सतीश कुमार और शुभम तिग्गा ने रक्तदान किया. रक्तदान के बाद ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्हें साधुवाद दिया. एसोसिएशन ने आयोजकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. संस्था ने फिर 3 माह बाद रक्तदान शिविर लगाने का आश्वासन दिया. शिविर में पहुंचे रक्तदाता काफी उत्साहित थे. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-the-government-elected-in-maharashtra-was-brought-down-on-the-basis-of-money-mlas-were-given-a-lot-in-assam/">ममता

बनर्जी ने कहा, महाराष्ट्र में चुनी गयी सरकार पैसे के बल गिरायी गयी, विधायकों को असम में बहुत कुछ दिया गया…
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ट्राई संस्था के गौरव कुमार रांची, आशुतोष कुमार रांची शशि रंजन, जोलन, जयवर्धन, शुभम तिग्गा, अभिषेक टोप्पो, सोनी कुमारी, मंजू तिगा एनी इक्का, सतीश कुमार, कनिका वर्मा, राहु कांत, मुनिया, माया, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज कुमार, टेक्नीशियन आर खैरी, मुरली प्रजापति,  अंशुल कुमार पांडे, निहाल राज, पूनम कुजुर और धीरेंद्र कुमार राणा का विशेष सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें- विकास">https://lagatar.in/if-development-has-taken-place-then-why-are-people-dying-of-hunger-subramanian-swamy-slams-modi-government-on-supreme-courts-remarks/">विकास

हुआ है तो फिर लोग भूख से क्यों मर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp