Hazaribagh: नगर भवन में रविवार को मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर का आयोजन हुआ. जिला स्तरीय आयोजित शिविर में सदर प्रखंड की ओर से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस शिविर में मुख्य तौर पर प्रधान जिला जज सत्य प्रकाश सिन्हा, डीसी नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस शिविर के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदत्त अधिकारों की जानकारी प्रदान की जाएगी.
डीसी ने कहा कि आमजनों की समस्याओं का समाधान का प्रयास इस कैंप के माध्यम से किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में इस कैंप का आयोजन किया गया है. इस शिविर के माध्यम से कुल एक करोड़ 19 लाख 38 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसमें जेएसएलपीएस की ओर से 52 सखी मंडल के बीच 85 लाख का चेक, बाल विकास परियोजना विभाग (ग्रामीण) की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कुल 20 लाभुकों के बीच छह लाख और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 110 लाभार्थियों के बीच 4.55 लाख रुपए का लाभ दिया गया.
इसके अलावा कैंप में लाभुकों को बाल विकास योजना (शहरी) की ओर से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत 70 लाभुकों के बीच चार लाख, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 17 लाभुकों के बीच 5.10 लाख, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 43 लाभुकों के बीच 2.15 लाख रुपए का लाभ प्रदान किया गया. वहीं आपूर्ति विभाग की ओर से 10 लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत धोती-साड़ी का वितरण किया गया. मनरेगा योजना के तहत पांच लाभुकों को जॉब कार्ड व तीन लाभुकों को अमृत सरोवर और मुर्गी शेड योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया. कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग फारूक अंसारी व दिव्यांग मासूम रजा पंचायत सखिया को दो ट्राई साइकिल दी गई. सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत 292 लाभुकों के बीच 2.92 लाख रुपए के भुगतान का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें– रांची : 4 बजे सीएम आवास में बैठक, JMM के सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश
आवास योजना के कुल पांच लाभुकों के बीच प्रथम किश्त के रूप में दो लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई. कृषि विभाग की ओर से कुल 14 लाभुकों के बीच सात लाख रुपए का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. पशुपालन विभाग से दो लाभुकों को सूकर योजना के लिए 66 हजार रुपए का पत्र वितरण किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर में लगाए गए स्टॉल के माध्यम से 60 लोगों को कोविड टीकाकरण, 40 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं परिवार नियोजन सामग्री का वितरण सहित 84 लोगों को मेडिकल काउंसिलिंग दी गई. कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नियाज अहमद, सदर बीडीओ गुंजन सिन्हा और सीओ राजेश कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– नोएडा : चिरप्रतीक्षित खबर आ गयी, धमाके के साथ सुपरटेक ट्विन टावर हुआ जमींदोज, धूल का जबरदस्त गुबार उठा
Leave a Reply