Hazaribagh: हिन्दू प्लस टू उच्च विद्यालय में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका आयोजन संस्कार भारती ने किया. इसमें 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया. रंगोली प्रतियोगिता के एक ग्रुप में कांति कुमारी, गुनगुन कुमारी, स्नेहा रानी, अनम नाज ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय और सांत्वना पुरस्कार मिला. वहीं दूसरे वर्ग में कुमकुम कुमारी, प्रियंका कुमारी वर्मा, प्रिया रंजन और श्रृष्टि कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ. मेंहदी में श्वेता रानी, शांति कुमारी, निशि कुमारी, सीमा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार मिला. मेहंदी की दूसरी प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी, सानिया कुमारी, प्रगति कुमारी, माही कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार मिला. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नगर निगम की महापौर रौशनी तिर्की ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. संस्कार भारती के जिला मंत्री राकेश रंजन ने कहा कि संस्कार भारती लगभग 40 वर्षों से भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में निहित कलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत है. जिला अध्यक्ष कुमार केशव ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही हमारी आन-बान-शान और स्वाभिमान है, जो हमें विश्व प्रसिद्ध बनाती है. इसकी रक्षा हम सभी को मिलकर करनी है. इसे भी पढ़ें– असम">https://lagatar.in/twitter-war-continues-between-assam-cm-and-delhi-cm-cm-himanta-takes-a-jibe-at-kejriwal-leave-the-worry-of-making-the-country-number-one/">असम
CM और दिल्ली सीएम के बीच ट्विटर वॉर जारी, हिमंत का केजरीवाल पर तंज, देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं निर्णायक मंडल में प्रवीण कुमार जायसवाल, अनिल पृथ्वी, मिलन माला, बबीता कुमारी, प्रीति भंडारी और संजय कुमार शामिल थे. वहीं मंच का संचालन विभाग प्रमुख शंकर चंद्र पाठक ने किया. कार्यक्रम के सफलता में संयोजिका रंजना शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ केके गुप्ता एवं अनिल पृथ्वी, सह सचिव राजीव कुमार झा एवं संजय कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि प्रकाश पाठक, विनीत जैन, किशोर कुमार सिन्हा, प्रेम प्रसाद राणा, रंजीत कुमार वर्मा, अंकिता कुमारी, पूजा भारती, जया भारती, भारती सहाय, अखौरी वीणा प्रसाद और प्रदेश महामंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही. इसे भी पढ़ें– मन">https://lagatar.in/jharkhand-mentions-in-mann-ki-baat-modi-said-children-learn-good-habits-through-snake-ladder-game-in-giridih/">मन
की बात में झारखंड का जिक्र, मोदी ने कहा, गिरिडीह में सांप-सीढ़ी के खेल से बच्चे अच्छी आदतें सीखते हैं [wpse_comments_template]
हजारीबाग: मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न, श्वेता को पहला स्थान

Leave a Comment