Search

हजारीबाग : HMCH में ऑक्सीजन पाइपलाइन की चोरी

Hazaribagh: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है. अस्पताल परिसर के मेल सर्जिकल वार्ड में लगे ऑक्सीजन पाइपलाइन की चोरी कर ली गयी है. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जहां जनमानस परेशान है, वहीं HMCH परिसर में ऑक्सीजन पाइपलाइन की चोरी की घटना निराशाजनक है. जानकारी के अनुसार अस्पताल में स्थित मेल सर्जिकल वार्ड में एक कमरा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया था. यहां ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाई गई थी. जिससे करीब 15 बेडों तक बेड-टू-बेड ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जाना था. वहां से ऑक्सीजन पाइपलाइन की चोरी कर  ली गयी है. इसे भी पढ़ें-   कोरोना">https://lagatar.in/the-situation-in-the-country-is-deteriorating-due-to-corona-modi-said-a-meeting-should-be-called-soon-with-the-chief-ministers/">कोरोना

से देश में बिगड़ रहे हालात,  मोदी बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलायी जाये बैठक

सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश

आपदा के इस समय में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किए जा रहे इस प्रयास को झटका लगा है. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा में भारी चूक के कारण इस कमरे में लगाए गए ऑक्सीजन पाइपलाइन की चोरी हो गई है. इससे पूर्व कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यहां ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी का मामला प्रकाश में आया था. एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ.विनोद कुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ.ए.के. सिंह ने यहां सीसीटीवी मॉनिटरिंग करने वाले व्यक्ति सुकेश को तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया है. बताया कि हमलोग अपने स्तर से छानबीन कर रहे हैं. उचित कार्रवाई भी करेंगे. इसे भी पढ़ें-  खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp