Search

हजारीबाग : रात में मरीजों को नहीं मिलती है जांच की सुविधा समेत 2 खबरें

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच के लिए सुबह का करना पड़ता है इंतजार सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने उठाई आवाज, डीसी को ट्वीट कर दी जानकारी प्रसूति व आपातकालीन मरीजों की जांच निजी लैब पर टिकी क्लिनिकल पैथोलॉजी 24 घंटे सातों दिन सुचारू करने की मांग सुपरिटेंडेंट ने जल्द ही 24 घंटे सेवा शुरु करने का दिया भरोसा Hazaribagh:  सदर अस्पताल, हजारीबाग उत्क्रमित होकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल बन गया, लेकिन रात्रि में मरीजों को जांच की सुविधा नहीं मिलती है. रात के वक्त आने वाली प्रसूति मरीज व आपातकालीन मरीजों को किसी भी प्रकार की क्लीनिकल व पैथोलॉजिकल जांच के लिए या तो सुबह होने का इंतजार करना पड़ता है या फिर बाहरी जांच घरों के शरण में जाना पड़ता है. इस गंभीर समस्या को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने शुक्रवार को एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. एके सिंह से मुलाकात की. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-rural-sp-naushad-alam-and-indrajit-mahtha-promoted-to-dig-rank/">रांची

के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और इंद्रजीत महथा DIG रैंक में प्रोन्नत

क्वॉलिटी मशीन भी उपलब्ध कराई जायेगी

उन्होंने एचएमसीएच के क्लिनिकल पैथोलॉजी को 24 घंटे सातों दिन के लिए सुचारू करने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त नैंसी सहाय को भी ट्वीट कर जानकारी दी. सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पैथोलॉजी को 24 घंटे के लिए सेवारत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल के पैथोलॉजी में फुली ऑटोमेटेड बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर और ऑटोमेटेड इम्यूनोएस्साय एनालाइजर बेस्ट क्वॉलिटी का मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/twit-ranjan_497-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="320" />

डीसी-डीडीसी से सकारात्मक चर्चा

उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में डीसी और डीडीसी सह अस्पताल की प्रशासक प्रेरणा दीक्षित से उनकी सकारात्मक चर्चा हुई है. डॉ. विनोद कुमार ने सिविल सर्जन से दो ओर लैब टेक्नीशियन के लिए भी आग्रह करने की बात कही है. बता दें कि वर्तमान में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी में 9 टेक्नीशियन, 01 कंप्यूटर ऑपरेटर, 1 पर्ची काटने वाले, 1 स्वीपर व 01 चपरासी तैनात हैं. दूसरी खबर

पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में पर्यावरणीय नीतिशास्त्र विषय पर संगोष्ठी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/philosphy_26-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Hazaribagh:  स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में ````पर्यावरणीय नीतिशास्त्र के का वर्तमान परिपेक्ष्य में उपयोगिता```` विषय पर शुक्रवार को विभागीय संगोष्ठी आयोजित की गई. विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण नीतिशास्त्र आज के समय में काफी प्रसांगिक है. आज पर्यावरण का काफी दोहन हो रहा है. इसे बचाना बहुत जरूरी है. विषय प्रवेश रिसर्च स्कॉलर सौरभ कुमार सुमन ने कराया. सहायक प्रोफेसर डॉ. यामिनी सहाय ने कहा कि आज का दौर दोहन-शोषण की प्रवृत्ति का हो गया है. पर्यावरण की आवश्यकता हम नहीं समझते हैं. संगोष्ठी के समापन के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बिहार आरा में आयोजित 67 वें अखिल भारतीय दर्शन राष्ट्रीय सम्मेलन में पुरस्कार जीतने पर विभाग की सेमेस्टर-3 की छात्रा राखी रानी को सम्मानित किया गया. संगोष्ठी में असिस्टेंट प्रोफेसर विजय कुजूर, अनिल कुमार रविदास, अमित रंजन, आयशा फातिमा, मो. फजल, विजय चौधरी, रिशु कुमारी, उजाला कुमारी, रजिया बानो, सूरज ठाकुर, दीपक रंजन, दीपक कुमार, राहुल रंजन व राजू उरांव आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-transfer-of-many-officers-of-deputy-secretary-and-under-secretary-level-see-full-list-here/">रांची

: उप सचिव और अवर सचिव स्तर के कई अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp