Search

हजारीबाग : पीडीएस डीलरों ने दी अगस्त से हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

14 माह से नहीं मिला है कमीशन, केंद्र और राज्य सरकार से लगाई भुगतान की गुहार Barhi : पीडीएस डीलरों ने अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. दरअसल पीडीएस डीलरों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरित किए गए खाद्यान्न का कमीशन नहीं मिला है. आर्थिक रूप से बेहाल पीडीएस डीलर संघ ने केंद्र और राज्य सरकार से बकाया कमीशन का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है. डीलर संघ ने कहा कि वह सरकार का हर आदेश का पालन करते हैं, लेकिन सरकार उनकी फरियाद नहीं सुन रही है. बरही समेत प्रदेश के सैकड़ों राशन दुकानदारों स्थिति दयनीय है. पिछले वर्ष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरण किए गए 14 माह के राशन का कमीशन उन्हें नहीं मिला है. इसके साथ ही जनवरी से जून तक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरित किए गए अनाज का कमीशन भी उन्हें नहीं मिला है. राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज वितरण करने पर पहले एक रुपए कमीशन कार्डधारकों से मिलता था, वह भी बंद कर दिया गया है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष डोमन पांडेय ने कहा कि सरकार पीडीएस दुकानदारों के साथ घोर अन्याय कर रही है. वाजिब मजदूरी देने की भी पहल नहीं कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने कहा कि जुलाई में डीलरों का सभी बकाया कमीशन सरकार भुगतान नहीं करती है, तो अगस्त से प्रदेश के सभी 25 हजार पीडीएस दुकानदार अपनी दुकान बंद कर हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/read-two-important-news-of-hazaribagh-together/">हजारीबाग

की दो अहम खबरें पढ़ें एक साथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp