Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय नगर भवन सभागार में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं. उन्होंने मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डीजे और सौहार्द बिगाड़ने वाले भड़काऊ गाने पर मनाही की बात कही.
DC ने कहा कि इस अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों और इमामबाड़ों पर शांतिपूर्ण रूप से इबादत करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाने व सोशल मिडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करें. उन्होंने पर्व के दौरान सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही. इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के लिहाज से जिला कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन कार्यरत है.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश के बाद, पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के लिए करना होगा इंतजार
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी भी तरह के प्री रिकॉर्डेड भड़काऊ गाने व डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी. उन्होंने सोशल मीडिया में किसी भी तरह के दुष्प्रचार व भ्रामक सूचनाओं को पोस्ट व शेयर नहीं करने व इस तरह की किसी भ्रामक प्रचार की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया. बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों ने भी अपनी बातें प्रशासन के समक्ष रखीं और शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने का भरोसा दिलाया. बैठक में अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार,बरही एसडीओ पूनम कुजूर व सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस : कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोले राहुल, जो करना है कर लो…हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं