Search

हजारीबाग : नम आंखों से लोगों ने दी शहीद संदीप को अंतिम विदाई

Hazaribagh : शहीद जवान संदीप कुमार पाल को लोगों ने रविवार को यहां नम आंखों से अंतिम विदाई दी. खिरगांव मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनकी शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. मालूम हो कि बीते दिन लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एक एक बस के नदी में गिरने से सात जवानों की मौत हो गयी थी. संदीप भी इसी हादसे के शिकार हुए. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/condition-of-ranchi-dc-office-somewhere-water-is-dripping-from-the-basement-and-somewhere-there-is-a-pile-of-garbage-see-photos/">रांची

डीसी ऑफिस का हाल: कहीं बेसमेंट से टपक रहा पानी तो कहीं कचरे का ढेर, देखें तस्वीरें इससे पूर्व आर्मी जवान संदीप का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. शहर के प्रवेश स्थल से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकल पर युवाओं ने पार्थिव शरीर की आगवानी की और भारत माता जय के नारे लगाए. मुहल्ले और परिजनों ने कहा कि उनकी यादों को संजोने के लिए शहर के किसी चौक का नाम उनके नाम पर किया जाना चाहिए. उनकी शव यात्रा में मुस्लिम समुदाय सहित हर समुदाय के लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-lalu-convenes-meeting-of-rjd-legislature-party-many-decisions-can-be-taken/">बिहारः

लालू ने बुलायी आरजेडी विधायक दल की बैठक, लिए जा सकते हैं कई निर्णय संदीप कुमार पाल के पिता का नाम जय नंदन कुमार पाल है. संदीप के दो भाई और दो बहनें हैं. इनके बड़े भाई प्रिंटिंग का कार्य करते हैं और दोनों बहनों की शादी हो गयी है. मां का 2020 के कोरोना काल में निधन हो गया था. संदीप ने इंडियन आर्मी वर्ष 2013 में ज्वॉइन किया था. महज नौ साल में ही देश सेवा करते हुए वे दुनिया को अलविदा कह गये. आर्थिक दृष्टि से कमजोर संदीप ने  काफी संघर्ष करते हुए देश सेवा के जज्बे के कारण सेना में योगदान दिया था. वे अविवाहित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp