Search

हजारीबाग: बिजली कट से लोग परेशान, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

Hazaribagh: बिजली के बिना लोगों का हर काम प्रभावित हो रहा है. लेकिन विभाग का कहना है कि बिजली बाधित नहीं है. शहर में 18 से 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 14-15 घंटे बिजली मिल रही है. फिर लोग बिजली विभाग पर क्यों आक्रोशित हैं और बिल जमा नहीं करने तक की बात कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि 10-10 घंटे बिजली गुल रह रही है. सारा काम प्रभावित हो रहा है. बिजली कटने का कोई टाइम-टेबुल भी नहीं है. जब देखिए, बिजली गुल हो जाती है. [caption id="attachment_381750" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/52-pramod-hazaribagh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रमोद प्रसाद[/caption] दीपूगढ़ा निवासी प्रमोद प्रसाद कहते हैं कि बिजली के बिना विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. अक्सर शाम में बिजली गुल हो जाती है. सुबह भी वही स्थिति है. जब टंकी में पानी चढ़ाने का वक्त होता है, तो पावर कट हो जाता है. ऐसे में न वक्त पर नहा पाते हैं और न समय पर ऑफिस पकड़ पाते हैं. पानी की जुगाड़ में काफी वक्त बर्बाद हो जाता है. [caption id="attachment_381751" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/53-dasrath-hazaribagh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दशरथ कुमार[/caption] हुरहुरू बाबा पथ निवासी दशरथ कुमार कहते हैं कि बिजली के बिना पेयजलापूर्ति भी प्रभावित रहता है. वक्त पर सप्लाई वाटर नहीं मिल पाता है. अब ड्यूटी देखें कि पानी, कुछ समझ में नहीं आता. पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. शाम में बिजली कटी, तो पानी नहीं, सुबह का भी वही हाल. दिन में वह ड्यूटी चले जाते हैं. घर आने पर पहले पानी की व्यवस्था में जुटना पड़ता है. [caption id="attachment_381753" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/51-rahul-hazaribagh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राहुल गुरू[/caption] शिवदयालनगर निवासी राहुल गुरू कहते हैं कि उन्हें डीवीसी और विभाग के विवाद से क्या मतलब है. उन्हें तो पर्याप्त बिजली चाहिए. बिल तो समय पर आ जाता है, तो फिर विभाग पर्याप्त बिजली क्यों नहीं देता. शाम और रात में काम के वक्त अक्सर बिजली गुल रहती है. दिन-रात मिलाकर 10-10 घंटे बिजली नहीं रहती. ऐसे में उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है. लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाते. मन तो करता है कि बिजली बिल ही जमा नहीं करें. इस मामले पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता का कहना है कि शहर में 18-20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 14-15 घंटे बिजली रह रही है. कभी-कभी डीवीसी से लोड शेडिंग होता है. बड़कागांव और केरेडारी में कुछ काम हो रहा है, इसलिए कुछ ज्यादा देर बिजली कट जा रही है. जल्द ही वहां की स्थिति में सुधार होगी. https://lagatar.in/the-magic-of-hindi-cinema-is-not-working-at-the-box-office-souths-films-have-won/">

class="spellred">इसे भी पढ़ें- 
जगदीप">https://lagatar.in/nda-candidate-jagdeep-dhankhar-will-be-the-new-vice-president-of-the-country-defeating-margaret-alva-of-the-opposition/">जगदीप

धनखड़ होंगे देश के नये उपराष्ट्रपति, विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को हराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp