: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती का इलाज के दौरान रिम्स में निधन
सरकारी योजनाओं से मल्हार जाति के लोग वंचित
सरकार की सुविधाओं और योजनाओं से मल्हार जाति के लोग वंचित हैं. इस कंपकंपाती ठंड में झारखंड सरकार की ओर से प्रत्येक पंचायत में सैकड़ों कंबल वितरण होने के बावजूद लगनवां के आदिम जनजातियों को कंबल नसीब नहीं हुआ. मृतक के भाई ने बताया कि ग्रीन राशनकार्ड होने के कारण मल्हार जनजाति के लोगों को तीन माह से राशन भी नहीं मिला है. इससे भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कंबल वितरित होने के बावजूद भी उन गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.दो दिन बाद पहुंचे जनप्रतिनिधि
इधर भुनेश्वर मल्हार की मौत होने के दो दिन बाद उसके घर पहुंच कर पूर्व विधायक प्रो. जानकी प्रसाद यादव, मुखिया निजाम अंसारी, पंचायत सचिव कैलाश प्रसाद कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरि, शमीम अंसारी, उपमुखिया शहदेव पासवान आदि ने शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया. साथ ही मृतक के परिजनों को मदद के रूप में कंबल एवं चावल देकर मदद की और उपस्थित लोगों ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरि ने आदिम जनजातियों को कंबल व अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत आवास निर्माण करवाने की मांग की ताकि लोग शीतलहरी के प्रकोप से बच सकें. मौके पर बीएफटी अरुण कुमार, सुरेंद्र राणा समेत दर्जनों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें– स्टेट">https://lagatar.in/east-singhbhum-overall-champion-garhwa-became-runner-up-in-state-table-tennis-championship/">स्टेटटेबल टेनिस चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम ओवरऑल चैंपियन, गढ़वा बना रनर अप

Leave a Comment