Hazaribagh: चौपारण पुलिस ने बुधवार को एक पशु लदा वाहन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि चोरदाहा चेकपोस्ट के पास वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान दिन में करीब 12:45 बजे के करीब चौपारण की ओर से एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक वाहन तेजी से भागने का प्रयास करने लगा, परंतु आगे बड़ा वाहन रहने के कारण भागने में सफल नहीं हो पाया. वाहन से दो व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. इनकी पहचान संतोष यादव (33), थाना-टुपुदाना, जिला-रांची एवं शिवदुलार यादव (55) थाना-बगेन गोला, जिला-बक्सर (बिहार), वर्त्तमान पता करम चौक, गंगानगर रोड 2 थाना-सुखदेवनगर, जिला रांची शामिल हैं. वाहन जांच के क्रम में वाहन में 4 भैंस, 1 गाय एवं 1 भैंस का बच्चा क्रूरतापूर्वक लोड पाया गया, जिनके बैठने तक का स्थान वाहन में नहीं था और पशु तस्कर इतनी गर्मी के मौसम में क्षमता से अधिक पशुओं को कड़ी धूप में वाहन में लोड कर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़े गये. वाहन एवं पशु के संदर्भ में कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद पशुओं को जब्त कर चौपारण थाना लाया गया. इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. छापामारी दल में दीपक कुमार सिंह, पुअनि बिंदेश्वर महतो, पुअनि सुबींद्र राम आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-सरकार ने हाइकोर्ट को बताया- देवघर एम्स में मुहैया करा दी गई है सभी सुविधाएं