Search

हजारीबाग: पगमिल में खुली पिज्जा की दुकान, मिलेगा 80 किस्मों का स्वाद

Hazaribagh: अब शहरवासी पगमिल में 80 किस्मों की लजीज पिज्जा का स्वाद चख पाएंगे. दरअसल शहर के पगमिल में शनिवार को लजीज पिज्जा की दुकान खुल गयी. इसका उद्घाटन इशरत जहां ने किया. संचालक शाद अर्श कैश ने बताया कि यहां ग्राहकों की हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. वेज-नॉनवेज 80 किस्मों की पिज्जा, बरगर, सैंडविच, स्टार्टर और स्नैक्स सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं. ओपनिंग सेरेमनी में ग्राहकों को 30% की छूट दी गई. यहां साफ-सफाई और लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था के साथ ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार रखने की बात कही गई. मौके पर समाजसेवी मतिनुल हसन, सैयद हसनैन रजा, खैरूल वरा उर्फ बॉबी, अशद रजा और सुनैल हैदर समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– EC">https://lagatar.in/ec-shocks-cm-hemant-soren-the-commission-said-copy-of-the-intention-cannot-be-given/">EC

से सीएम हेमंत सोरेन को झटका, आयोग ने कहा-नहीं दी जा सकती मंतव्य की कॉपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp