Search

हजारीबाग: यदुनाथ बालिका हाईस्कूल में पौधरोपण, छात्राओं ने लगाये पौधे

Hazaribagh: यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में बाल- संसद के सदस्यों ने सोमवार को पौधरोपण किया. बच्चों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मौसमी मुखर्जी ने भी छात्राओं का साथ दिया. मौके पर मौसमी मुखर्जी ने पर्यावरण के महत्व पर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी. कहा कि आज विभिन्न क्षेत्रों में यह विद्यालय नित नई बुलंदियों को छू रहा है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा

ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव डॉ सजल मुखर्जी भी विद्यालय की उन्नति के लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं. संसाधनों की कमी के बाद भी विद्यालय परिसर पेड़-पौधों से भरा पूरा है. प्रत्येक वर्ष विद्यालय में पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाता है, जहां ये छोटे पौधे धीरे-धीरे विशाल वृक्ष का रूप लेकर विद्यालय के प्रांगन की शोभा बढ़ा रहे हैं. पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्राएं भी शामिल रहीं. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षा

भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp