Search

हजारीबाग: पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के आरोप में 6 अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार

Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस ने साइबर सेक्सटॉर्शन के आरोप में 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी कोर्रा थाना क्षेत्र से हुई. पुलिस को मिल रही सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार लोगों को अश्लील तरीके से साइबर सेक्सटॉर्शन में फंसा कर पैसा उगाही की जा रही थी. सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश प्रजापति के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. सूचना के सत्यापन के लिए उन्हें लाखे भेजा गया. पुलिस ने छापेमारी कर सभी को पकड़ लिया. आरोपियों के नाम राजेश कुमार, पिंटू कुमार, अंकुश कुमार, सोनू कुमार, अक्षय कुमार और नारायण साव हैं. सभी को कोर्रा से ओमपुरी मुहल्ले से एक लॉज से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किया. इसे भी पढ़ें-   झामुमो">https://lagatar.in/jhamumo-supremo-arrives-in-laws-welcomes-guruji-in-rituals/">झामुमो

सुप्रीमो पहुंचे ससुराल, रीति-रिवाजों से हुआ गुरुजी का स्वागत        

व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जाता था

पूछताछ में उन्होंने बताया कि स्कोका और अकलुट वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर दूसरे के आईडी से फर्जी सिम खरीद कर उसका नंबर एक एस्कॉर्ट वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं. साथ ही एस्कॉर्ट सर्विस पहुंचाने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है. सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के जरिये लड़कियों से बात करवाई जाती थी. फिर बात करने वाले व्यक्ति को अश्लील हरकत करने के लिए उकसाया जाता था. फिर सारे क्रियाकलाप रिकॉर्ड कर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जाता था. कहा कि जो कस्टमर उन्हें पैसा नहीं देते हैं उनका अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने के नाम पर ब्लैकमेल करते हैं. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/many-naxalites-will-surrender-including-mochu-a-reward-of-25-lakhs/">25

लाख के इनामी मोछु समेत कई नक्सली करेंगे सरेंडर, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डालेंगे हथियार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp