Search

हजारीबाग पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, दो फरार

Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो साइबर ठगों को पकड़ा. जबकि दो भागने में सफल रहे.

छापेमारी दल का गठन

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लड़के साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देकर लौट रहे हैं. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश प्रजापति के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर सूचना के सत्यापन के लिए उन्हें लाखे भेजा गया. पुलिस को देखकर चारों लड़के भागने लगे. पुलिस ने सूरज कुमार और हेमंत कुमार को पकड़ लिया, जबकि रंजीत कुमार और बबलू भागने में सफल रहा. पुलिस ने सख्ती से दोनों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि काउटलुट पर अकाउंट बनाकर दूसरे के आईडी से फर्जी सिम खरीद कर उसका नंबर एक एस्कॉर्ट वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-barmodi-village-far-away-from-development-deprived-of-rural-government-schemes/143942/">धनबाद

का बड़मोड़ी गांव विकास से कोसों दूर, ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित

व्यक्ति को ब्लैकमेल करते थे

साथ ही एस्कॉर्ट सर्विस पहुंचाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के जरिये लड़कियों से बात करवाते थे. फिर बात करने वाले व्यक्ति को अश्लील हरकत करने के लिए उकसाया जाता था. फिर सारे क्रियाकलापों को रिकॉर्ड कर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जाता था. कहा कि जो कस्टमर उन्हें पैसे नहीं देते उनका अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने के नाम पर ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से नौ मोबाइल, 13 एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया. ज़िले के एसपी चौथे मनोज रतन ने कहा कि फरार लोगों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. जो भी इसमे लिप्त हैं उनके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-tata-motors-workers-union-wrote-a-letter-for-the-bonus-negotiation-of-the-employees/143708/">टाटा

मोटर्स : कर्मचारियों की बोनस वार्ता के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को लिखा पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp