Hazaribagh: कोर्रा थाना पुलिस ने सोमवार को बाइक चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी लोहसिंगना पगमिल निवासी अहमद रजा और कटकमदाग निवासी शाहनवाज आलम हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि कोर्रा थाना क्षेत्र के सेकुवा होटल के समीप सनी गोप की बुलेट चोरी कर दोनों आरोपी भाग रहे थे. इसकी सूचना फोन के माध्यम से मिली थी. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गश्ती दल ने पीछा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक को भी बरामद कर लिया. इस मामले में कोर्रा थाना में मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">पीएम
मोदी मंगलवार को ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन, भव्य है मंदिर कॉरिडोर [wpse_comments_template]
हजारीबाग: वाहन चोरी के आरोप में पुलिस ने दो किया गिरफ्तार

Leave a Comment